उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम: सड़क,रेल और हवाई यात्रा पर लगे ब्रेक, पिछले साल का भी टूटा रिकॉर्ड

0
कोहरे

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर बरकरार है। घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। घने कोहरे के कारण सड़क, हवाई और रेल यातायात भी गहरा असर पड़ा है। सड़कों पर हादसों की संख्या बढ़ गई है। कोहरे की वजह से 81 ट्रेनें लेट हैं जबकि 21 का समय बदला गया है और 3 ट्रेनें रद्द हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण 81 ट्रेनें लेट चल रही हैं, 21 के समय में तब्दीली की गई है और तीन ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त 2022 को शुरू हो सकती है बुलेट ट्रेन,शिंज़ो आबे और पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

fog1

कोहरे के कारण उत्तर संपर्क क्रांति, जबलपुर-नई दिल्ली सुफरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस, दरभंगा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, पटना राजधानी एक्सप्रेस करीब 5-8 घंटे की देरी से चल रही है।

fog2

फ्लाइट्स भी प्रभावित 

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह गयी। इससे कम से कम तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की बजाय दूसरे हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा तथा कई अन्य उड़ाने प्रभावित हुईं।

इसे भी पढ़िए :  भारत लौटने को तैयार नहीं माल्या, लंदन को बताया अपना घर

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी में तीन चार दिन तक सुबह कोहरा रह सकता है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी में आया तूफान है जिससे पूरब से चलने वाली तेज हवाओं ने उत्तर प्रदेश के कोहरे को दिल्ली तक पहुंचा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  उदित राज बोले, बीफ खा कर बोल्ट ने जीते 9 गोल्ड, खिलाड़ी बनाते हैं बहाना

fog3

तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने दिल्ली की जगह नजदीकी हवाई अड्डों पर उतारने के अलावा कई विमानों के आवागमन में देरी हुयी। वाराणसी,पटना और लखनऊ में भी घना कोहरा होने के कारण वहां जाने वाली कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। हालांकि दिल्ली हवाई अड्डे के कैट थ्री बी होने के कारण विमानों का परिचालन पूरी तरह बंद नहीं हुआ है।