KRK ने ट्विटर पर गांधी-मोदी की फोटो शेयर कर उड़या मजाक, तो लोगों ने की आलोचना बताया अनपढ़

0
महात्मा गांधी

कमाल राशिद खान अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। और अब उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है फोटो का विरोध करते हुए कुछ ट्वीटर यूजर्स ने KRK को अनपढ़ बता दिया हैं।

आपको बता दें कि KRK ने अपने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महात्मा गांधी की दो फोटो पोस्ट की हैं, जिसके जरिए खान दिखाना चाहते थे कि पहले नरेंद्र मोदी और महात्मा गांधी कैसे थे और बाद में इनमें क्या वदलाब आया है। खान ने फोटो के  साथ कैपशन लिखा ‘बदलाव हो तो ऐसा, वरना न हो’। और साथ ही मोदी जी के कल की विदेश यात्रा पर निशाना साधते हुए खान आगे लिखा कि ‘सर आपने दिल के सारे अरमान पूरे कर लिए हैं’।

इसे भी पढ़िए :  17 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का चुनाव, 20 को आएगा नतीजा

खान के ट्वीट को कई लोगों की आलोचना का सामना कर पड़ रहा है। खान के ट्वीट की आलोचना करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा मोदी जी पूरा देश चला रहे हैं, आपकी तरह बस एक ट्विटर अकाउंट नहीं चला रहे हैं। वे अपना काम बहुत ही अच्छे तरीके से कर रहे हैं, तो उनकी आलोचना नहीं सम्मान करो।

वहीं एक ने लिखा कमाल राशिद खान मोदी जी की यह फोटो तब की है जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तुम जैसे लोगों को बरनोल की जरुरत है जो तुम्हारी जलन दूर कर सके। मोदी जी अगले 15 सालों तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  अलगाववादियों पर 100 करोड़ खर्चती थी मोदी सरकार, अब हुई सख्त, पढ़िए अब क्या लिया फ़ैसला

 

यही नही एक ने लिखा चुप बे अनपढ़ कहीं का… एक अन्य यूजर ने लिखा सर आपको यह पता भी है कि प्रधानमंत्री का काम क्या होता है। लोग केवल टाइमपास के लिए आपके द्वारा किए गए ट्वीट के मजे लेते हैं, कोई आपको गंभीरता से नहीं लेता।

इसे भी पढ़िए :  शूटिंग के दौरान घायल हुई कंगना, सिर में लगी तलवार अस्पताल में किया गया भर्ती