BMC चुनाव में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए बीजेपी ने निकाली ये तरकीब

0
बीजेपी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी ने BMC चुनाव में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए पीएम मोदी की तस्वीर वाली साड़ी बांटने का फैसला किया है। फरवरी के आखिरी में होने वाले चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी को भी मौका नहीं छोड़ रही है। लोगों का कहना है कि यह उन महिला वोटर्स को लुभाने के लिए फैसला लिया गया है, जो कि महंगाई और नोटबंदी की वजह से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि यह कदम भारतीय जनता पार्टी की स्थिति को मजबूत कर सकता है। अभी तक पार्टी की महिला कार्यकर्ता केवल भगवा रंग की साड़ियां पहनती रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम से मिले प्रशांत किशोर, बिहार की तरह UP में भी महागठबंधन की तैयारी

एशिया की सबसे बड़ी महानगरपालिका BMC के चुनाव 21 फरवरी को होने वाले हैं। इस बार BMC चुनाव में भाजपा और शिवसेना अगल-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। कई सालों से ये दोनों पार्टियां साथ में चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन चुनाव से पहले दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया। अब भारतीय जनता पार्टी ने आरपीआई और शिवसंग्राम के साथ गठबंधन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने आरपीआई से वादा किया है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो उन्हें डिप्टी मेयर का पद दिया जाएगा। भाजपा और शिवसेना का गठबंधन 24 साल पुराना था।

इसे भी पढ़िए :  हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, बाल बाल बचें महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse