महिला बीजेपी की यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह ने नोटबंदी को लेकर मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर में हुई नोटबंदी के चलते मायावती के पास रखे रुपये किसी काम के नहीं रहे हैं। साथ ही उन्होंने मायावती को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी। स्वाति ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं मायावती के खिलाफ चुनाव लड़ने को भी तैयार हूं।
गौरतलब हो कि शनिवार को बीजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह नोएडा सेक्टर 62 में ‘महिला सम्मेलन’ में करीब 500 पार्टी वर्कर्स को संबोधित कर रही थीं। स्वाति सिंह ने कहा, ‘अगर पार्टी मुझे इजाजत देगी तो मैं किसी भी विधानसभा सीट से मायावती के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हूं।’ वह बोलीं, ‘मायावती तक पहुंच उन्हीं लोगों की है, जिनके पास धन-दौलत है।’