बीजेपी ने यूपी में बसपा के वोट बैंक पर सेंध लगाने के लिए नया पैंतरा खेला है। दरअसल बुधवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में स्वामी प्रसाद मौर्य के लोकतांत्रिक बहुजन मंच की रैली हुई। जिसमें मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण् आडवाणी के साथ ही कांशीराम के चित्र का भी प्रयोग किया गया। रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक साथ रहे।
बीजेपी ने पहले भी दलितों को खुद से जोड़ने के लिए डॉ. अंबेडकर को वरीयता दी। अब कांशीराम के चित्र का इस्तेमाल कर दलितों में अपनी पैठ को और मजबूत कर रही है। रैली में अमित शाह ने प्रदेश की सपा व बसपा सरकार पर भ्रष्टाचार कर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाया।गौरतलब है कि बसपा से त्याग पत्र देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने मायावती पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया।