तमिलनाडु में जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा उठाते हुए जलीकट्टू पर हो रहे प्रदर्शनों को हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक बताया है। ओवैसी ने ट्वीट करके कहा, ‘जलीकट्टू पर हो रहे प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है। यूनिफॉर्म सिविल कोड को इस देश पर थोपा नहीं जा सकता क्योंकि यहां सिर्फ एक संस्कृति नहीं है। हम सभी का जश्न मनाते हैं।’
#Jallikattuprotest Lesson for Hindutva forces,Uniform Civil Code cannot be "imposed"this nation cannot have one CULTURE we celebrate all
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 20, 2017
वहीं ओवैसी के इस बयान पर जेडीयू सांसद और प्रवक्ता केसी त्यागी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में त्यागी ने कहा कि ओवैसी मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। त्यागी ने कहा, ‘हम उनके बयान और राजनीति से सहमत नहीं हैं। एक तरफ वह अल्पसंख्यकों का मामला उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जलीकट्टू के मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं।’ त्यागी ने आरोप लगाया कि ओवैसी अपनी राजनीति से बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं और इसी मंसूबे की वजह से वह बिहार भी आए थे।