‘आप’ फिर मुसीबत में, विधायक पर लगा नौकरी के नाम पर 9 लाख हड़पने का आरोप

0
‘आप’ फिर मुसीबत में
आप विधायक सरिता की फाइल फोटो, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : ‘आप’ फिर मुसीबत में है। आम आदमी पार्टी के साथ अक नया विवाद जुड़ गया है। पार्टी की एक महिला विधायक पर नौकरी के नाम पर तीन लोगों से 9 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है। रोहतास नगर से आप विधायक सरिता पर नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से नौ लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। यह आरोप आम आदमी नेता के एक स्थानीय नेता शकील अहमद ने लगाया है। इस आरोप को विधायक सरिता ने आरोपों निराधार बताया है। आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता शकील अहमद ने आरोप लगाया है कि उनके जरिए सरिता सिंह ने नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से तीन-तीन लाख रुपए लिए थे। लेकिन किसी को नौकरी नहीं दिलाई। बता दें कि शकील रोहतास नगर में माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के प्रेसिडेंट हैं। उन्होने शिकायत में सरिता सिंह से खुद की जान को खतरा भी बताया है।
इसे भी पढ़िए-जयपुर में लहराया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ़्तार, नाम सुनकर हैरान हो जाएंगे
विधायक सरिता सिंह ने शिकायत करने वाले पर ही आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शकील पार्टी की बीएसईएस का काम देखते थे। वह क्षेत्र में बिजली से जुड़े काम भी कराते थे। उन्होने ने ऑफिस से स्टैम्प चुराकर नकली साइन बनाकर साढ़े सात लाख रुपए का फंड निकाल लिया था। एक महीने पहले उन्हे पार्टी से निकाला गया था। तब एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई थी, इसके बाद से पार्टी से उन्हे निकाल दिया गया था। इस बावत हमने मानसरोवर पार्क में शिकायत दी है।
इसे भी पढ़िए-भारत ने उठाया चीन की कमजोरी का फ़ायद, चित्त हुआ चीन, मालदीव बना मोहरा
अगले पेज पर पढ़िए – सरिता सिंह पहले भी रही हैं विवादों में

इसे भी पढ़िए :  ACB ने वक्फ बोर्ड में भर्ती घोटाले की जांच शुरू की, AAP ने LG पर साधा निशाना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse