कथित हत्यारे के साथ फोटो पर बोले मंत्री, यह सेल्फी का जमाना है

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा रविशंकर प्रसाद की एक कथित हत्यारे के साथ तस्वीर डालने के कुछ दिन बाद केन्द्रीय विधि मंत्री ने कहा कि ‘‘सेल्फी के युग में’’ कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में तस्वीरें ले सकता है।

उन्होंने ट्वीट किया कि ‘‘हम सेल्फी के युग में जी रहे हैं। सार्वजनिक जीवन में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान तस्वीर खींच सकता है। नहीं जानता कि यह इकबाल कौन है।’’

मालूम हो कि तेजस्वी ने दावा किया था कि प्रसाद के साथ तस्वीर में नजर आ रहा इकबाल एक पत्रकार के बेटे की हत्या का आरोपी है। प्रसाद ने कहा कि वह विदेश में थे, इसलिए तब इस विवाद पर अपनी राय नहीं साफ कर पाए।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई

गौरतलब है कि हाल में दो ‘‘शार्प शूटरों’’ के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसके जवाब में तेजस्वी ने वरिष्ठ भाजपा नेता की एक कथित अपराधी के साथ फोटो शेयर की।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: अब शादी के लिए निकाल सकेंगे ढाई लाख, इन शर्तों को करना होगा पूरा