नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा रविशंकर प्रसाद की एक कथित हत्यारे के साथ तस्वीर डालने के कुछ दिन बाद केन्द्रीय विधि मंत्री ने कहा कि ‘‘सेल्फी के युग में’’ कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में तस्वीरें ले सकता है।
उन्होंने ट्वीट किया कि ‘‘हम सेल्फी के युग में जी रहे हैं। सार्वजनिक जीवन में कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान तस्वीर खींच सकता है। नहीं जानता कि यह इकबाल कौन है।’’
We live in the age of selfies. In public life anyone can click photos during public functions. Don't know who this Iqbal is.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) September 17, 2016
मालूम हो कि तेजस्वी ने दावा किया था कि प्रसाद के साथ तस्वीर में नजर आ रहा इकबाल एक पत्रकार के बेटे की हत्या का आरोपी है। प्रसाद ने कहा कि वह विदेश में थे, इसलिए तब इस विवाद पर अपनी राय नहीं साफ कर पाए।
गौरतलब है कि हाल में दो ‘‘शार्प शूटरों’’ के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसके जवाब में तेजस्वी ने वरिष्ठ भाजपा नेता की एक कथित अपराधी के साथ फोटो शेयर की।
Nation wants to know..Why Central Ministers patronizing shooters? हम तो पूछेंगे। Who will now question BJP? pic.twitter.com/KEmuI967am
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 16, 2016