नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार(17 सितंबर) को कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान संभाल लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे यह केवल ‘‘थोड़े समय की बात’’ है।
राजस्थान के कांग्रेस प्रमुख पायलट ने कहा कि राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाने से पार्टी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
पायलट ने ‘इंडिया टुडे माइंड राक्स समिट’ में कहा कि ‘जहां तक नेतृत्व की बात है, प्रधानमंत्री बनने में बहुत उर्जा लगती है। राहुल गांधी तीन चार साल पहले निर्विरोध रूप से उपाध्यक्ष चुने गये थे।’
उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे लगता है कि उनका कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाना थोड़े समय की बात रह गई है। मुझे विश्वास है कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष चुना जाना चाहिए ताकि हम नई टीम बनाकर आगे बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर नेता चुनने का फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाना चाहिए।