जेएनयू विवाद के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले जगतार सिंह बाजवा मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गये है। बता दें जगतार ने राहुल गांधी की गर्दन काटने वाले को इनाम देने और उसका मंदिर बनाने की बात कही थी।
दरअसल बाजपुर विधानसभा से पहले जगतार की पत्नी सुनीता बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं, लेकिन वहां से यशपाल आर्य को टिकट मिलने से नाराज सुनीता पति और समर्थकों के साथ कांग्रेस मे शामिल हो गईं। जगतार के बैकग्राउंड की जानकारी मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उनसे कन्नी काट ली है।
गौरतलब हो कि जगतार सिंह बाजवा ने जेएनयू विवाद के दौरान कहा था कि, ‘हिंसा के मार्ग पर चलना कभी मेरा काम नहीं रहा। लेकिन उनकी (राहुल गांधी) की हरकतों को देखकर हर हिंदुस्तानी का खून खौला है। मैं ऐलान करता हूं कि ऐसे द्रेशद्रोहियों को भारत में रहने की कोई जरूरत नहीं है। मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि राहुल गांधी जैसे गद्दार की गर्दन काटकर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के गेट पर टांग देनी चाहिए। जो भी युवा ऐसा करेगा उसका मंदिर बनाया जाएगा। उसकी हम पूजा करेंगे। जो देशद्रोही ताकतों का समर्थन करते हैं उन्हें जान से मारने में हम कोताही नहीं करेंगे।’