ये वीडियो देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि आप एक सधे हुए पायलट को देख रहे हैं या फिर एक फिल्मी हीरो को। क्योंकि वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एक कंपलीट पायलेट के तौर पर नज़र आ रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत अपनी हर फिल्म के लिए काफी संजीदगी से काम करते हैं और अपने हर किरदार में सच्चाई लाने के लिए पूरी तैयारी करते हैं। अपनी फिल्म की तैयारी के लिए सुशांत बोइंग 737 जहाज उड़ाने से भी पीछे नहीं रहे हैं। नहीं, सुशांत ने सच में यह जहाज नहीं उड़ाया है बल्कि वह इसके सिमुलेटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। सुशांत ने अपनी इस ट्रेनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसे देख कर आपको भी जहाज उड़ाने का मजेदार अनुभव होगा।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ‘चंदामामा दूर के’ में एक अंतरिक्ष यात्री की अपनी भूमिका के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 30 साल के अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बोइंग 737 उड़ाते हुये अपनी एक वीडियो साझा की है।
सुशांत ने वीडियो के साथ लिखा है, “उत्साह अपने चरम पर है। चंदामामा दूर के.. ट्रेनिंग का पहला दिन. बोइंग 737 का नमूना.” अंतरिक्ष पर आधारित साहसिक फिल्म के लिए फिल्म निर्माता संजय पूरण सिंह चौहान ने नेशनल एयरोनाटिक्स एंड स्पेस एडमिनेस्ट्रेशन (नासा) में काफी समय तक शोध किया। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी।
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही आने वाली फिल्म ‘ चंदामामा दूर के’ में एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाने वाले हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। तैयार भी ऐसी कि सुशांत बोइंग 737 उड़ाना सीख रहे हैं। संशांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बोइंग 737 के कॉकपिट में बैठे विमान उड़ाते नजर आ रहे हैं। लेकिन सुशांत सच का बोइंग प्लेन नहीं उड़ा रहे क्योंकि उसके लिए पायलट लाइसेंस उनके पास नहीं है। असल में वह असली बोइंग-737 नहीं बल्कि उसका सिमुलेटर है। सिमुलेटर उस मशीन को कहते हैं जो असली मशीन की हूबहू नकल होता है। इस कॉकपिट को हूबहू बोइंग-373 जैसा बनाया गया है और उसके भीतर लगाए गए कमांड्स भी असली मशीन से मिलते जुलते हैं।
A video posted by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on