नया साल सलमान खान के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। जोधपुर अदालत ने 18 साल पुराने हिरण शिकार और शिकार में अवैध हथियारों के इस्तेमाल के मामले में उन्हें बरी कर दिया है। सलमान के खिलाफ हिरण शिकार के आरोप लगे थे, उसी मामले में आर्म्स एक्ट के तहत अवैध रूप से हथियार रखने का भी मामला दर्ज हुआ था। इतने सालों के बाद सलमान दोनों केस में बरी हो गए हैं।
हमेशा की तरह लोग सोशल मीडिया पर इस मामले में भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां देश की जनता कोर्ट के बाहर जमा होकर भाई जान की एक झलक पाने के लिए बेताब है और इस फैसले से बेहद खुश है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फैसले पर एतराज जता रहे हैं।
यहां पढ़िये कुछ चुनिंदा ट्विट्स
बधाई हो सलमान खान बरी…!
यानी, इंतजाम यहां भी पक्का वाला ही था। न्याय.. इंसाफ.. चलो छोड़ो यार। वो ‘स्टार’ बंदा है।#SalmanKhan #ArmsAct— Anshu Mali Rastogi (@Anshumalirst) January 18, 2017
सलमान खान बरी हो गये हैं
सिस्टम अपना काम सही कर रहा है जैसा हमेशा करता आया है
जाने भी दो यारों @The_Pkc @viineshpatel— arpan upadhyay (@ArpanMpt) January 18, 2017
सलमान खान बरी होने की खबर आते ही सुबह से भूखे प्यासे हमारे प्यारे @Lala_The_Don ने अपना अनशन krackjack बिस्कुट खाकर तोडा.
— Kuptaan (@Kuptaan) January 18, 2017
अच्छा हुआ सलमान खान बरी हो गया
नहीं तो साला
आज पैसे के ऊपर से भी भरोसा
उठ जाता..— Mayank Kumar Singh (@Mayankks26) August 5, 2016
बाकी ट्विट्स पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें