हिन्दी सिने जगत के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा है कि एक वक्त में उन्होंने अवॉर्ड के लिए पैसे दिए थे। हालांकि, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने ‘फिल्मफेयर’ के लिए ये पैसे दिए। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कपूर ने कहा कि यह बात 1973 की है। उन्होंने फिल्म ‘बॉबी’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम करने के लिए ऐसा किया था। उस वक्त ‘जंजीर’ में बेहतरीन अभियन करने के लिए अमिताभ बच्चन उनके कॉम्पिटीटर थे। कपूर बाद में ये भी सोचते थे कि इसी वजह से अभिताभ और उनके रिश्ते ठंडे पड़ गए, क्योंकि अमिताभ को लगता था कि अवॉर्ड वे डिजर्व करते थे।
वहीं एक्टर ने अपनी ऑटोब्रायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में भी अवॉर्ड के लिए पैसे देने का जिक्र किया है। कपूर ने कहा कि ये घटना तब की है जब वे 21 साल के बच्चे थे। उन्होंने कहा एक शख्स मेरे ऑफिस में आया और कहा कि अगर आप 30 हजार रुपये देंगे तो आपको अवॉर्ड दिया जाएगा। मैंने ऐसा किया, लेकिन मुझे ऐसा करने पर अफसोस है।