प्रियंका चोपड़ा को भी चाहिए जियो सिम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फॉर्म

0
प्रियंका चोपड़ा

सोशल मीडिया पर एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जियो सिम लेने के लिए भरा गया फॉर्म वायरल हो गया है। इस फॉर्म में प्रियंका का नाम, पता, पैन नंबर, पासपोर्ट नंबर जैसी जानकारियां भरी हुई हैं। साथ ही उनका फोटो भी लगा है। हालांकि फॉर्म की वास्‍तविकता केा लेकर संशय है। खबरों के अनुसार यह फॉर्म फेक है और इसमें प्रियंका के सिग्‍नेचर भी फर्जी हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता के बेटे की धमकी, 'अच्छे दिन के बारे में पूछा तो चप्पल गीली करके चिपकाऊंगा'

नियमों के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों में दिए जाने वाले फॉर्म सीक्रेट रखे जाते हैं। उनकी जानकारियां सार्वजनिक नहीं की जाती हैं। सबसे पहले इस फॉर्म की फोटो वॉट्सएप पर सर्कुलेट हुई। इसके बाद फेसबुक और टि्वटर भी इस फोटो को शेयर किया गया।

इसे भी पढ़िए :  अब इस हिरोइन ने कराया 'टॉपलेस' फोटोशूट, बोल्ड तस्वीरें देख बोले यूजर्स 'कुछ तो शर्म करो'

priyanka-chopra-jio-form

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में अपने शो ‘क्‍वांटिको-2’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। हालांकि जियो की लॉन्चिंग के वक्‍त उन्‍होंने रिलायंस को बधाई दी थी। उन्‍होंने ट्वीट किया था, ”नीता, मुकेश और पूरी टीम को जियो डिजीटल लाइफ के लॉन्‍च पर बधाई हो। आपका विजन देश को बदलने वाला होगा।” प्रियंका रिलायंस के स्‍मार्टफोन लाइफ की ब्रांड एम्‍बेसेडर भी हैं। फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा है कि रिलायंस जियो के कर्मचारियों ने यह फॉर्म लीक किया है। हालांकि इस फॉर्म की सत्‍यता की पुष्टि नहीं हो पार्इ है। यूजर ने अपनी प्राइवेसी को लेकर भी चिंता जाहिर की है।

इसे भी पढ़िए :  शहीदों पर अखिलेश के बेतुके बयान से गरमाई सियासत, कांग्रेस-बीजेपी ने एक सुर में की निंदा