विश्व की सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही कुछ फोन पर अपनी सेवा बंद करने की सोच रही है। जिन कंपनियों के फोन पर व्हाट्सऐप बंद होगा उनमें नोकिया, ब्लैकबैरी, विंडोज, एप्पल और एंड्राइड के कुछ फोन होंगे। लेकिन यह सेवा इन फोनों के कुछ ही मॉडल्स पर बंद होगी। 31 दिसंबर से कुछ चुनिन्दा फोनों पर व्हाट्सएप अपनी सेवा बंद कर देगा। व्हाट्सऐप ने खुद इस खबर की पुष्टी की थी। कंपनी ने साल की शुरुआत में ही इस बारे में एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए घोषणा कर दी थी।
इसे भी पढ़िए : परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-5 का सफल परीक्षण, 5 हजार किलोमीटर की दूरी तक कर सकता है वार
इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप:
– ब्लैकबैरी ओपरेटिंग सिस्टम और ब्लैकबैरी 10 वाले स्मार्टफोन
– नोकिया S40 सीरीज
– नोकिया S60 सीरीज
– एंड्रॉइड 2.1 और एंड्रॉइड 2.2 ओपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन
– विंडोस 7.1 वाले स्मार्टफोन
– एप्पल आईफोन 3GS और iOS 6 वाले आईफोन