विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही हैं। लोग ट्विटर पर सीधे सुषमा से अपनी परेशानी शेयर करते हैं और विदेश मंत्री उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर उसका समाधान करने की कोशिश करती हैं। ऐसी ही एक और घटना हाल ही में देखने को मिली। जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुबई में रहने वाले एक भारतीय की ओर से अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा के संदर्भ में किए गए आग्रह पर जवाब दिया।
यासीन ने ट्वीट किया कि उसने सितम्बर महीने में अपनी पत्नी के लिए मुंबई जाने का वीजा हासिल करने के लिए आवेदन किया था। उनका बेटा बीमार है, जिसकी देखभाल के लिए वह अपनी पत्नी को मुंबई भेजना चाहते हैं।
@SushmaSwaraj iam indian citizen my wife is pakistani we leave in dubai need indian visa to treat my son who is special child applied sep
— Yasin (@Yasin595) October 26, 2016
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘आपने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा का आवेदन कहां किया है? कृपया मुंबई में अपने बच्चे के उपचार का ब्यौरा दीजिए।’’ इससे पहले यासीन ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए मेडिकल अटेंडेंट का वीजा हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा हूं।’’
Where have you applied for Indian visa for your Pakistani wife ? Also pl give details of your child’s treatment in Mumbai ? https://t.co/K3NBni6zAB
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 4, 2016
विदेश मंत्री ने एक अन्य व्यक्ति को भी मदद का आश्वासन दिया, जिसने उक्रेन का वीजा हासिल करने के लिए उनकी मदद मांगी थी। नमुदरी वेंकट राव नाम का यह शख्स उक्रेन में अस्पताल में भर्ती अपने पुत्र की तीमारदारी के लिए वहां जाना चाहता था।
यही नहीं इसके अलावा सुषमा स्वराज के ट्विटर पेज पर इस तरह के कई पोस्ट देखने को मिल सकते हैं जहां आम लोग बीमारियों और उसके इलाज के लिए सुषमा को ट्विट कर उनसे मदद की अपील करते हैं। दिलचस्प बात ये है कि सुषमा अपनी बिजी शेड्यूल से समय निकालकर उन्हें रिप्लाई करती हैं और मदद का भरोसा भी देती हैं।
नीचे दिए गए कुछ ट्विट्स देखकर आप विदेश मंत्री की दरियादिली का पता लगा सकते हैं – जहां सुषमा स्वराज ने ट्विट का रिप्लाई करते हुए आम नागरिकों की मदद का भरोसा दिया।
My office will contact you. I pray for early recovery of your son. https://t.co/5gzVsiCkHU
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 4, 2016
My heartfelt condolences. I will ask @IndianEmbassyUS to help you. https://t.co/6iOAJPuXwS
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 3, 2016
Shafiqa ji – Please contact the Indian Embassy. I hv asked them to issue visa for your husband’s liver transplant in Chennai. @IndianEmbJkt https://t.co/MgJXam8kE0
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 26, 2016