भारतीय पति ने मांगा पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा, सुषमा स्वराज ने दिया ये जवाब

0
सुषमा स्वराज
फाइल फोटो

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही हैं। लोग ट्विटर पर सीधे सुषमा से अपनी परेशानी शेयर करते हैं और विदेश मंत्री उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर उसका समाधान करने की कोशिश करती हैं। ऐसी ही एक और घटना हाल ही में देखने को मिली। जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुबई में रहने वाले एक भारतीय की ओर से अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा के संदर्भ में किए गए आग्रह पर जवाब दिया।

यासीन ने ट्वीट किया कि उसने सितम्बर महीने में अपनी पत्नी के लिए मुंबई जाने का वीजा हासिल करने के लिए आवेदन किया था। उनका बेटा बीमार है, जिसकी देखभाल के लिए वह अपनी पत्नी को मुंबई भेजना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के जासूसों की होगी CBI जांच, 'आप' पार्टी को एक हफ्ते में दूसरा बड़ा झटका

 

सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘आपने अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए वीजा का आवेदन कहां किया है? कृपया मुंबई में अपने बच्चे के उपचार का ब्यौरा दीजिए।’’ इससे पहले यासीन ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं अपनी पाकिस्तानी पत्नी के लिए मेडिकल अटेंडेंट का वीजा हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा हूं।’’

विदेश मंत्री ने एक अन्य व्यक्ति को भी मदद का आश्वासन दिया, जिसने उक्रेन का वीजा हासिल करने के लिए उनकी मदद मांगी थी। नमुदरी वेंकट राव नाम का यह शख्स उक्रेन में अस्पताल में भर्ती अपने पुत्र की तीमारदारी के लिए वहां जाना चाहता था।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय सेना की दो टूक, कहा 'अगर जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक'

यही नहीं इसके अलावा सुषमा स्वराज के ट्विटर पेज पर इस तरह के कई पोस्ट देखने को मिल सकते हैं जहां आम लोग बीमारियों और उसके इलाज के लिए सुषमा को ट्विट कर उनसे मदद की अपील करते हैं। दिलचस्प बात ये है कि सुषमा अपनी बिजी शेड्यूल से समय निकालकर उन्हें रिप्लाई करती हैं और मदद का भरोसा भी देती हैं।

इसे भी पढ़िए :  गायक अभिजीत भट्टाचार्या के समर्थन में उतरे सोनू निगम, अपना ट्वीटर अकाउंट किया डिलीट

नीचे दिए गए कुछ ट्विट्स देखकर आप विदेश मंत्री की दरियादिली का पता लगा सकते हैं – जहां सुषमा स्वराज ने ट्विट का रिप्लाई करते हुए आम नागरिकों की मदद का भरोसा दिया।