हरियाणा में बीजेपी नेता फूल खरब ने राजीव कालोनी में अपने आवास पर शुक्रवार दोपहर बाद 3 बजे अपने रिश्तेदारों पर गोलियां चलाई जिसमें उसके 2 सालों की मौत हो गई और तीसरे साले की हालत गंभीर हैं।
घटनास्थल पर मौजूद खरब की साली का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फूल खरब सहित 8-9 लोगों के खिलाफ हत्या तथा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। वारदात पैसों के लेनदेन में हुई बताई जा रही है। बता दें कि आरोपी फूल खरब को करीब 15 दिन पहले ही भाजयुमो का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। पुलिस के मुताबिक, राजीव कालोनी स्थित भाजपा नेता फूल खरब के मकान पर उसके तीन साले राजवीर और नरेंद्र पुत्र महेंद्र एवं देवेंद्र पुत्र शमशेर तथा एक साली का लड़का सचिन किसी पुराने विवाद को निपटाने आए थे।
इस दौरान फूल खरब और उसके साथियों ने चारों पर हमला कर दिया। उन पर गोलियां चलाईं और कस्सी व बिट्टा जैसे धारदार हथियारों से भी वार किए। इसमें राजबीर और देवेंद्र की मौत हो गई है, वहीं सचिन और नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां देवेंद्र व राजबीर को मृत घोषित कर दिया गया। नरेंद्र और सचिन को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों घायलों को उनके परिजन दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ले गए हैं। दोनों मृतक सोनीपत के ही गोहाना क्षेत्र अंतर्गत बुटाणा के थे तो सचिन झज्जर जिले के जहांगीरपुर गांव का रहने वाला है। मृतक राजबीर पंजाब में कोच के पद पर कार्यरत था जबकि देवेंद्र गांव में ही दूध की डेयरी चलाता था। घायल नरेंद्र आस्ट्रेलिया में रहता है, उसको शुक्रवार की शाम को ही आस्ट्रेलिया लौटना था।
सदर थाना एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में पैसे को लेकर विवाद की बात सामने आई है। फूल खरब सहित 8-9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।