देवभूमि उत्तराखंड में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन यहां सियासी पारा चरम पर है। दरअसल 15 फरवीर को सभी विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं। सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई हैं। कांग्रेस मुख्यमंत्री हरीश रावत के अगुआई में चुनाव लड़ रही है। हरीश रावत इस बार हरिद्वार जिले की हरिद्वार (ग्रामीण) और ऊधमसिंह नगर की किच्छा सीट से चुनाव मैदान में हैं।
कांग्रेस के कई नाराज नेता हाथ छोड़ कमल खिलाने में लगे हैं। वहीं चुनाव से पहले हुए एग्जिट पोल में भी बीजेपी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। लेकिन हरीश रावत को अपने काम पर पूरा भरोस है। हरीश रावत जनकल्याण और जनता के लिए किए काम के भरोसे जनादेश मांग रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तमाम मुद्दों, उम्मीदों और भविष्य के बारे में कोबरापोस्ट से की एक्सक्लूसिव बात।
अगले पेज पर देखें वीडियो