वैसे तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल खबरों से दूर रहना ही पसंद करते हैं लेकिन कई बार ऐसे मौके आए हैं जब सोशल मीडिया पर उनकी हाजिरजवाबी के कारण लोगों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई है। इस बार भी सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल मामला कुछ यूं है कि ट्विटर पर एक यूजर ने स्वराज कौशल से सुषमा स्वराज की सैलरी के बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
स्वराज कौशल ने इस तरह के सवाल का जवाब रोचक अंदाज में देते हुए कहा, ‘देखो-मेरी उम्र और मैडम की तनख्वाह नहीं पूछो। ये अच्छे मैनर्स नहीं होते।’
Dekho – Meri umar aur Madam ki tankhah nahin poochho. These are bad manners. https://t.co/p7wcxI622l
— Governor Swaraj (@governorswaraj) July 9, 2017
इससे पहले भी कई मौकों पर स्वराज कौशल ने चुटीले जवाब देकर लोगों को चुप करा दिया। कुछ समय पहले ऐसे ही एक मामले में उनसे सवाल पूछा गया था कि वह अपनी पत्नी सुषमा स्वराज को फॉलो क्यों नहीं करते तो उन्होंने जवाब देते हुए ट्वीट किया था, ‘क्योंकि मैं लीबिया या यमन में फंसा नहीं हूं।’