जब्त होगा कांग्रेस पार्टी का निशान ‘पंजा’? बीजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत

0
जन वेदना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की जन वेदना रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सभी धर्मों में कांग्रेस के चिह्न दिखने वाले बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। बीजेपी का कहना है कि इस बयान से कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्म के आधार पर लोगों को वोट देने की अपील कर रहे थे, जो कि आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन है।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी विधेयक पारित होना देश के लिए एक अच्छा कदम: राहुल

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस मसले को गंभीरता से लिया है और आयोग इस पर जरूरी कार्रवाई करेगा। नकवी ने कहा कि अपने बयान के माध्यम से कांग्रेस ये कहना चाह रही है कि अगर आप कांग्रेस को वोट दे रहे हैं, तो आप अपने धर्म को वोट देंगे। ये एक भ्रष्ट प्रयास है और कांग्रेस का चुनाव चिह्न जब्त किया जाना चाहिए।

इसकी शिकायत करने मंगलवार को प्रकाश जावड़ेकर, भूपेंदर यादव और सिद्धार्थ सिंह भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस पर कहा कि राहुल का बयान महापुरुषों का अपमान है, राजनीति के लिए मजहब का उपयोग है और इस पर हमने कड़ी कार्रवाई की मांग करी है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  बिना इजाजत अहम फैसले करने पर चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार की लगाई फटकार