ग्रेटर नोएडा: 12वीं के छात्र की मौत मामले में पांच नाइजिरियाई छात्रों पर FIR

0
मौत

12वीं के छात्र मनीष खारी की मौत के मामले में पांच नाइजीरियाई युवकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने के विरोध में चार दर्जन से अधिक नाइजीरियाई युवक-युवतियों ने रविवार सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक कासना कोतवाली के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।

नोएडा में एक छात्र की हत्या के मामले में नाइजीरियाई छात्रों का नाम आने का बाद मामला गर्मा गया है और लोगों के निशाने पर यह विदेशी आ गए हैं। गुस्साए लोगों ने रविवार रात से सोमवार शाम तक 5 अलग-अलग जगहों पर नाइजीरियाई छात्रों को जमकर पीटा और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ तक की। मामलो के बिगड़ता देख विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने अफ्रीकी स्टूडेंट्स पर हमले की घटनाओं पर उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

इसे भी पढ़िए :  घरेलू हिंसा मामला: शीला दीक्षित के दामाद को मिली जमानत

इससे पहले छात्र मनीष खारी की मौत को लेकर सोमवार शाम परीचौक पर कैंडल मार्च निकालने के दौरान लोग उग्र हो गए। परीचौक से गुजर रहे तीन नाइजीरियन युवकों को जमकर पीटा गया। उनकी कार तोड़ दी गई। अधमरी हालत में घायलों को पुलिस ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दो घंटे तक परीचौक पूरी तरह से जाम रहा।

इसे भी पढ़िए :  आश्चर्यजनक: जिसे अस्पताल ने मृत घोषित किया, वो घर पर चाय पीता मिला

इस दौरान हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए लाठी भांजी। प्रदर्शनकारी भी पीछे नहीं हटे, लोगों ने पुलिस को दौड़ा लिया। प्रदर्शनकारियों ने परीचौक से गुजरने वाले एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की। हालत बिगड़ते देख जिले के एक दर्जन थानों की पुलिस परीचौक पहुंची। दो घंटे लगभग आठ बजे स्थिति पुलिस के काबू में आई।

छात्र मनीष की नशे के हालत में हुई मौत के मामले में नामजद पांच नाइजीरियन युवकों में से तीन सईद कबीर, अब्दुल उस्मान व सईद अबु वकार के पासपोर्ट व वीजा कासना पुलिस ने जब्त कर लिए हैं, जबकि दो युवकों उस्मान अब्दुल कादिर, मोहम्मद आमिर के पासपोर्ट एंबेसी में हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम-अखिलेश गए थे रिबन काटने, रिश्ता काट बैठे ! देखिए वीडियो

छात्र की मौत के बाद सोमवार को स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे एसएसपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने कार्रवाई के लिए चार दिन का समय मांगा है। इसके बाद लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। वहां गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी और जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए। सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी सिंह को प्रदर्शनकारियों का विरोध ङोलना पड़ा।