आज के आधुनिक दौर में टूटते रिश्तों के बीच एक एेसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी ही पत्नी को जबर्दस्ती कुत्ते के साथ सेक्स करने को कहा। और इस खबर का कड़वा पहलू यही है कि यह एक सच्ची घटना है। चौंका देने वाला यह मामला बेलागवी जिले का है।
पत्नी ने कताकोल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने ना सिर्फ उसे कुत्ते से सेक्स करने के लिए जोर दिया बल्कि उसे खुश ना करने के बदले में घर से निकालने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी संदीप पांडेय (बदला हुआ नाम) को कई मामलों के तहत गिरफ्तार कर लिया है। संदीप एक ट्रक ओनर और ड्राइवर है।
अपने पति कि करतूतों के बारे में बताते हुए कहा कि संदीप करीब चार महीने से उसे रात को मोबाइल में सेक्स वीडियो दिखा रहा था और पत्नी से भी वही सब करने के लिए कहता था।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

































































