ये पति है या शैतान… पहले पत्नी को दिखाई अश्लील वीडियो, फिर कुत्ते से सेक्स को किया मजबूर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

लेकिन बाद में यह सब पागलपन की हद तक पहुंच गया जब उसने पत्नी को कुत्ते से सेक्स करने के लिए जबर्दस्ती करना शुरू कर दिया। बीते 22 मार्च की रात 10.30 बजे वह घर में एक कुत्ता ले आया। आरोप के मुताबिक संदीप ने पत्नी से कहा, “अगर कुत्ते के साथ सोती हो तो ही घर में रह सकती हो।” उसने पत्नी को धमकी दी और फिर उसे बच्चों समेत जबर्दस्ती घर से निकालने लगा। इसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत दिखाई।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें कैसे इस महिला ने हाथ से पकड़ लिया एनाकोंडा...

 

महिला ने बताया कि वह पिछले चा महीने से यह सब अत्याचार झेल रही है। संदीप से महिला की शादी सात साल पहले हुई थी। और दो साल से संदीप उसे पीट रहा था और धमकी देता था कि उसे घर से निकाल देगा।

इसे भी पढ़िए :  कम उम्र में लड़कियां खो रही हैं 'वर्जिनिटी', बढ़ रही है फिर से 'कुआंरी' बनाने वाले ऑपरेशन की मांग

 

महिला के मुताबिक वह यह सब सहने को मजबूर थी। पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 498 (A), 504, 506 और 377 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 25 मार्च को की गई शिकायत के आधार पर संदीप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  यहां स्कूली लड़कियां अधेड़-बूढ़े पुरुषों के संग करती हैं 'पेड सेक्स', तेजी से बढ़ रहा चलन
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse