स्विमिंग पूल में फंसी महिला की फेसबुक ने बचायी जान

0
स्विमिंग पूल में फंसी महिला की फेसबुक ने बचायी जान

जी हां, स्विमिंग पूल में फंसी महिला की  फेसबुक ने जान बचायी है। न्यूयॉर्क के रहने वाली लेस्ली कहन के अनुसार,” वह स्विमिंग पूल में स्विमिंग करके जब बाहर निकल रही थी तो लौटते वक्त पूल की सीढ़ी टूट गई और वह पानी के अंदर फंस गई। पानी से बाहर निकलने का दूसरा कोई रास्ता नहीं था।

इसे भी पढ़िए :  इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है हरियाणवी गाने पर डांस कर रही लड़की का यह वीडियो

कहन ने बताया कि घंटों तक मशक्कत करने के बाद उसने पूल पोल की मदद से एक कुर्सी को खींचा जहां उसका आई-पैड पड़ा था। किसी तरह आई-पैड तक पहुंच उसने फेसबुक पर एपिंग स्क्वॉक्स ग्रुप पेज पर एक एसओएस संदेश लिखा।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक पर एक्टिव हुए दिलीप कुमार, सायरा बानो के साथ शेयर किया ये रोमांटिक वीडियो

उन्होंने कहा कि मैं जल्द से जल्द लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करना चाहती थी इसलिए मैंने 911 के साथ फेसबुक पर संदेश लिखा। कहन के एक पड़ोसी ने फेसबुक पर उस संदेश को देखा और जल्द उसकी मदद के लिए वहां पहुंच गए। उन्हें जल्द बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  कहीं सड़क पर मुस्कुराना जरूरी है तो कहीं गधे के साथ नहाना- इन देशों में वाकई हैं अंधा कानून

Click here to read more>>
Source: ndtv india