फ्रांस के नीस अटैक में हुए हमले में एक मां और आठ महीने का बेटा अलग-अलग हो गए। यह बात तिवाया बैनर नाम की महिला को पता चली तो उन्होंने सोशल मीडिया की मदद लेने की सोची। उन्होंने फेसबुक पर बच्चे की तस्वीर के साथ लोगों से मदद की अपील की। इस तरह कुछ ही घंटों में मां और बेटा फिर मिल गए।
इसे भी पढ़िए : ISIS के चंगुल में फंसे केरल के पादरी ने पीएम मोदी से लगाई रिहाई की गुहार, देखें वीडियो
नवजात की फोटो पोस्ट करते हुए बैनर ने लिखा, ”हमसे आठ महीने का बच्चा खो गया है। नीस के दोस्तों, अगर आपने उसे देखा हो जब आप वहां पर थे और अगर आपके पास बच्चा है तो मुझसे संपर्क करें।” इस पोस्ट को 22 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। बाद में बैनर ने मैसेज अपडेट करते हुए लिखा कि बच्चा मिल गया है। उन्होंने लोगों की गलतफहमी दूर करते हुए बताया कि वह बच्चे की मां नहीं है।
































































