1 रुपए में मिलेगा श्याओमी का स्मार्टफोन और कई प्रोडक्ट्स, जानें अन्य ऑफर

0

स्‍मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी श्‍याओमी भारत में अपने दो साल पूरे होने के मौके पर जश्न माने जा रही है। 20 जुलाई से शुरू होने वाला Mi 2nd Anniversary carnival तीन दिन तक चलेगा। इस दौरान कॉन्‍टेस्‍ट होंगे, कुछ प्रोडक्‍ट्स की कीमत में गिरावट की जाएगी। इसके अलावा, कुछ प्रोडक्‍ट्स की 1 रुपए में फ्लैश सेल लगाई जाएगी।

फ्लैश सेल के तहत कंपनी अपने कुछ अहम डिवाइस महज एक रुपए में रजिस्टर्ड यूजर्स को उपलब्‍ध कराएगी। इस स्‍कीम के तहत पहले दिन 10 श्‍याओमी एमआई 5 और 100 एमआई पावर बैंक (20000mAh) दिए जाएंगे। 21 जुलार्इ को 10 श्‍याओमी रेडमी नोट 3 और 100 एमआई बैंड विद एलईडी इस फ्लैश सेल में उपलब्‍ध होंगे। आखिरी दिन 10 श्‍याओमी एमआई मैक्‍स फोन और 100 एमआई ब्‍लूटूथ स्‍पीकर्स दिए जाएंगे। यह फ्लैश डील हर दिन दोपहर दो बजे से शुरू होगी।

इन फ्लैश डील्‍स के अलावा, श्‍याओमी इन तीन दिनों में कुछ प्रोडक्‍ट्स का लिमिटेड स्‍टॉक सेल के लिए रखेगी। इनमें 10000 एमएएच का एमआई पावर बैंक, एमआई इन इयर कैप्‍सूल हेडफोन और एमआई इन इयर हेडफोन्‍स प्रो गोल्‍ड वैरिएंट उपलब्‍ध होंगे। कंपनी एमआई कैश कूपन और फ्री एमआई मैक्‍स उन लोगों को देगी जो एमआई सेकंड एनीवर्सरी वेबसाइट पर आकर एक गेम खेलेंगे।

इसे भी पढ़िए :  TRAI ने 'जियो' को लगाई फटकार, जारी किया 'कारण बताओ नोटिस' पढ़िए- आखिर क्यों ?

प्राइस ड्रॉप डील के तहत शुरुआत में सिर्फ ब्‍लूटूथ स्‍पीकर उपलब्‍ध होंगे। इन पर 700 रुपए का डिस्‍काउंट मिलेगा। इन तीन दिनों में ये स्‍पीकर्स सिर्फ 1999 रुपए में मिलेंगे। इसके अलावा, कई ऐसे एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर भी होंगे जो सिर्फ ऐप पर उपलब्‍ध होंगे। यानी एमआई स्‍टोर ऐप से खरीदने वालों को ये ऑफर मिलेंगे। ‘चीन का ऐपल’ कहलाने वाली श्‍याओमी ने 2014 में भारतीय बाजार में दस्‍तक दी थी। उस साल कंपनी ने एमआई 3 स्‍मार्टफोन भारत में उतारा था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: मोबाइल हैंडसेट्स की बिक्री में जोरदार गिरावट, पुराने नोटों से बिक्री का अनुरोध