अध्ययन सुमन की फिल्म ‘इश्क क्लिक’ पर विवाद, रिलीज पर रोक की मांग

0

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अध्ययन सुमन अपनी मच अवेटेड फ़िल्म ‘इश्क क्लिक’ को लेकर विवादों में है।इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग हो रही है।इस विरोध की वजह है अध्ययन सुमन के साथ काम कर रही पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लॉरेन। कुछ सामाजिक संगठनो ने मांग उठाई है कि इसके प्रदर्शन पर रोक लगें क्योंकि अब पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के रिश्ते को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इन संगठनों का कहना है कि वो पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म भारत में नहीं चलने देंगे। इस मुद्दे फिल्म के प्रोड्यूसर और म्यूजिक डायरेक्टर सतीश त्रिपाठी ने कहा है कि फिल्म के प्रदर्शन को रोकना ठीक नहीं है इससे मेकर्स को काफी नुकसान होगा।

इसे भी पढ़िए :  'सीक्रेट सुपरस्टार' में ऐसा होगा आमिर खान का लुक, देखें तस्वीरें
फिल्म के प्रोड्यूसर और म्यूजिक डायरेक्टर सतीश त्रिपाठी
फिल्म के प्रोड्यूसर और म्यूजिक डायरेक्टर सतीश त्रिपाठी

आपको बता दें कि सारा लॉरने की पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है। सारा इससे पहले फिल्म ‘मर्डर 3’ में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में उन्हें काफी सराहा भी गया था।बहरहाल इस फ़िल्म की रिलीज पर रोक की तो मांग हो रही है साथ ही ये फिल्म इस वजह से भी विवादों में है क्योंकि इसकी कहानी कंगना-अध्ययन की विवादित लव स्टोरी से भी मिलती जुलती है।

इसे भी पढ़िए :  एक्टिंग छोड़ प्रोड्यूसर बनीं सोहा अली खान, पढ़िए किस फिल्म से करेंगी शुरूआत ?

movie_57d1e47d1303bff384b31de5a0c3dddf1739390551tiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii

इस फिल्म में अध्ययन सुमन एक फोटोग्राफर आदित्य वर्धन की भूमिका में हैं। सारा लॉरेन इस फिल्म में सोफिया डियास की भूमिका में हैं जिसे देखते ही और पहली बार क्लिक करते ही उससे आदित्य को प्यार हो जाता है। इसके बाद इनका इश्क परवान चढ़ता है।इस फिल्म के ट्रेलर को 23 जून को यू-ट्यूब पर रिलीज किया था जिसे अब तक करीब बीस लाख बार देखा जा चुका है।देखिए फ़िल्म का ट्रेलर-

इसे भी पढ़िए :  लंदन में 'ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड' से नवाजे गए सुपरस्टार सलमान खान

अलगोल फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को अनिल बलानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का टक्कर बॉक्स ऑफिस  इरफान खान की फिल्म ‘मदारी’ से है. ये ये फिल्म पूरे भारत में करीब 700 स्क्रिन्स पर 22 जुलाई को रिलीज हो रही है.