तैमूर नाम पर आपत्ति करने वालों को ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर लगाई क्लास, कहा: अपने काम से काम रखो

0
तैमूर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: करीना कपूर और सैफ अली खान के नवजात बेटे के नाम पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। करीना और सैफ अलि खान मंगलवार को एक बेटे (तैमूर) के माता-पिता बन गए। यह खबर जैसे ही लोगों के बीच आई सोशल मीडिया पर लोगों ने इस जोड़ी को खूब बधाइयां दिया। लेकिन यह नवजात तब विवादों में फंस गया जब इसका नाम तैमूर अली खान रखा गया। इस नाम से देश का एक बहुत बड़ा वर्ग आहत हो गया और इस नाम को रखे जाने को लेकर सैफ और करीना की आलेचना करने लगा। अब जब करीना कपूर के बेटे के नाम पर विवाद तो भला ट्विटर पर सब का क्लास लेने वाले तैमूर के नाना और करीना के चाचा ऋषि कपूर कैसे चुप रह सकते हैं। सोशल मीडिया पर हुए तैमूर के नाम के विरोध में अब करीना कपूर के चाचा और तैमूर के नाना ऋषि कपूर ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है।

इसे भी पढ़िए :  ऋषि कपूर ने क्यों उड़ाया अभिनेत्री किम कर्दाशियां की तस्वीर का मजाक ?

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर ऐसे लोगों का मुंह बंद कराते हुए लिखा, ‘ आप सब लोग इस बात को लेकर क्‍यों चिंतित हैं कि माता-पिता अपने बच्‍चे का क्‍या नाम रखते हैं। आप सब अपने काम पर ध्‍यान दें क्‍योंकि इसका आपसे कोई लेना देना नहीं है। यह माता पिता की इच्‍छा है।’  ऋषि कपूर ने न केवल लोगों को काम से काम रखने की नसीहत दी, बल्कि ऐसे लोग जो सैफ और करीना को यह नाम रखे जाने के लिए खरी-खोटी सुना रहे थे उन्‍हें भी ऋषि कपूर ने नहीं छोड़ा।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  बेटे की इतनी भी चाह नहीं कि मैं भ्रूण लिंग परीक्षण कराऊं : करीना