बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘an insignificant man’ को देखने की दरख्वास्त की है। हम सभी जानते है कि केजरीवाल को फिल्में देखने का शौक है। लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि सोनम ने जिस फिल्म को देखने की गुजारिश की है वह खुद केजरीवाल के आम आदमी से सीएम की कुर्सी तक के सफर पर बनी है। इस फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया जाएगा।
हाल ही में एक स्टोर लॉन्च पर दिल्ली पहुंची सोनम ने कहा, ‘सीएम सर ने इससे पहले मेरी फिल्म ‘नीरजा’ देखी थी और दिल्ली में उसे टैक्स फ्री किया था, मैं जरुर चाहूंगी कि मुख्यमंत्री ये फिल्म ‘an insignificant man’ देखें, मैं उनसे गुजारिश करती हूं कि वो इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग भी करें’।
सोनम ने अपने फैन्स से भी ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस फिल्म को देखने की गुजारिश की है।
this awesome film is premiering in #torontofilmfestival that I highly recommend, tickets 👇 https://t.co/wdUTHeyDOz pic.twitter.com/LBHL7LPO4b
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) September 6, 2016