बगदाद में ईद से पहले छाया मातम, दो बम विस्फोट में 35 की मौत

0
बगदाद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पिछले हमलों से अभी बगदाद उबर भी नहीं पाया था कि एक बार फिर आईएसआई ने कहर ढा दिया। खून के प्यासे बने आईएसआई ने ईद के खुशी को तार तार कर दिया। दरअसल बगदाद में शुक्रवार आधी रात हुए दो ब्लास्ट हुए जिसमें करीब 35 लोग मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा कार्यकाल का आज आखिरी दिन, जाते-जाते कह गए-'एक हिंदू भी बन सकता है अमेरिकी राष्ट्रपति'

अरबी भाषा की न्यू एजेंसी अल-फोरात ने बगदाद हेल्थ डायरेक्टोरेट के हवाले से बताया कि ये सुसाइड अटैक थे और इसमें 40 लोग घायल हुए हैं। एक ब्लास्ट मॉल के गेट पर हुआ और दूसरा पार्किंग में। आईएसआईएस ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

इसे भी पढ़िए :  ‘माचिस से बम बनाते हैं IS के आतंकी’ - NIA
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse