बगदाद में ईद से पहले छाया मातम, दो बम विस्फोट में 35 की मौत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

baghdad-1_1473486289

पुलिस ने बताया कि ईस्टर्न बगदाद के नखिल शॉपिंग सेंटर के नजदीक दोनों ब्लास्ट हुए और आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपनी मीडिया विंग अमाक के जरिए इन हमले की जिम्मेदारी भी ली है। अमाक ने लिखा, ‘एक्सप्लोजिव बेल्ट पहने जिहादी और एक्सप्लोजिव से लदी कार के जरिए दो धमाके किए गए। शिया मुस्लिमों को निशाना बनाया गया।’ हमले के वक्त वहां सैकड़ों की संख्या में शिया मुस्लिम इकट्ठा थे, जो अगले हफ्ते होने वाली ईद के लिए शॉपिंग कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  इस्तांबुल के नाइट क्लब में हुए आतंकी हमले की व्हाइट हाउस ने की निंदा

यूएन असिस्टेंस मिशन फॉर इराक के मुताबिक, सिर्फ अगस्त महीने में ही इराक में आतंकी हमलों में 691 लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 1,016 लोग घायल भी हुए हैं। आतंकी हमलों में मरने वालों में 473 आम नागरिक थे, जबकि 218 सिक्युरिटी फोर्सेज के मैंबर थे।

इसे भी पढ़िए :  ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आएंगे सरताज अजीज
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse