‘माचिस से बम बनाते हैं IS के आतंकी’ – NIA

0

नई दिल्ली: आईएस के हरिद्वार माड्यूल के छ संदिग्धो, जिन पर IED के द्वारा हरिद्वार अर्धकुंभ में धमाके करने की साजिश करने का आरोप है, ने पूछताछ के दौरान NIA को बताया है कि वे माचिस से बम तैयार करते थे।ये बात NIA ने उनके खिलाफ़ दाखिल अपनी चार्ज़शीट में कही है.. गौरतलब है कि गिरफ़्तारी के वक्त उनके पास से भारी मात्रा में माचिस का पाउडर बरामद हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  दाल ने किया आम आदमी को परेशान, सरकार के पास नहीं समाधान

NIA ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े 6 आरोपियों के खिलाफ़ आरोप पत्र दाखिल किया है।मामले की सुनवाई 25 अगस्त को होगी।

NIA ने मोहम्मद अजीमुसान, मोहम्मद ओसामा, अखलाकुर रहमान, मेहराज उर्फ़ मोनू,मोहसिन इब्राहिम सैय्यद, और इस मामले में वांछित आरोपी यूसुफ़ अल हिंदी उर्फ़ साफी अरमार के खिलाफ़ हरिद्वार में अर्धकुंभ मेला और दिल्ली में कुछ स्थानों को निशाना बनाने के लिए साजिश करने का आरोपपत्र दाखिल किया।

इसे भी पढ़िए :  इराक फिर आईएसआईएस के आतंकी हमलों से दहला, दो हमलों में 46 व्यक्ति मारे गए

NIA ने कहा कि सीरिया में IS के लिए काम कर रहा अरमार फरार है।दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने इन 6 आरोपियों को आपराधिक साजिश और गैरकानूनी गतिविधियों (बचाव) के तहत मामला दर्ज किया है।हालांकि, इनमें से मुदाबिर मुश्ताक शेख को नामजद नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  हैदराबाद बम विस्फोट मामला: यासीन भटकल समेत पांच आतंकी दोषी करार

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने इन आरोपियों को जनवरी और फरवरी के बीच गिरफ़्तार किया था। बाद में इन्हे NIA को सौंप दिया गया।