नई दिल्ली: कश्मीर में हालात को लेकर विपक्ष ने सोमवार को सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तत्काल एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए, और अशांति से निपटने के लिए बल प्रयोग की बजाय राजनीतिक समाधान की कोशिश करनी चाहिए। कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि ‘कांग्रेस इस मुद्दे का कोई राजनीतिक हल चाहती है’।
राज्य सभा में आज़ाद ने कश्मीर में हालात पर अल्पकालीक चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि जब उग्रवाद से निपटने की बात हो तो उनकी पार्टी केंद्र और राज्य सरकार के साथ है। लेकिन महिलाओं और बच्चों सहित स्थानीय नागरिकों पर अत्यधिक बल प्रयोग उसे कतई स्वीकार्य नहीं है।
उन्होने कश्मीर मुद्दे पर तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाने और अत्यधिक बल प्रयोग के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दो टूक शब्दों में सवाल किया कि जिन गोलियों का उपयोग उग्रवादियों के लिए किया जाता है, क्या वहीं गोलियां आम नागरिकों पर चलाई जानी चाहिए? उन्होने कहा कि हरियाणा में भी दंगा हुआ और बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, लेकिन वहां लोगों पर गोलियां और पेलेट गनों का उपयोग क्यों नहीं किया गया ?