बहराइच नहीं पहुंच पाए पीएम, तो फोन से दिया भाषण, कहा- बीजेपी ही करेगी आपके सपनों को पूरा

0
बहराइच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्‍तर प्रदेश के दौरे पर हैं। खराब मौसम और विजिबिलिटी कम होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान बहराइच की जगह राजधानी लखनऊ ले जाया गया। पीएम ने जनसभा को संबोधित करने के लिए अनूठा तरीका चुना। मोदी ने मोबाइल कॉल के जरिए ही इस रैली को संबोधित करना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक के 2 साथियों ने कराए 800 लोगों के धर्म परिवर्तन!

अपने संक्षिप्‍त भाषण में पीएम ने समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, ‘पहली बार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं, उसके खिलाफ सपा और बसपा एक हैं।’ पीएम ने कहा कि ‘उत्‍तर प्रदेश गुंडागर्दी से परेशान है। ऐसी खबरें भी आती हैं कि सत्‍ता पक्ष वाले गुंडागर्दी की रक्षा करते हैं। मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि भाजपा आपके सपनों को पूरा करके रहेगी।’

इसे भी पढ़िए :  मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होगे रामदास अठावले!

पीएम ने संसद न चलने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम चर्चा को तैयार हैं, मगर विपक्ष भाग रहा है।

इसे भी पढ़िए :  G-20 सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति ने की भारत की तारीफ, मोदी ने दी शुभकामनायें

गौरतलब हो कि, राज्‍य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके मद्देनजर पीएम की यह पांचवीं परिवर्तन रैली है। इससे पहले मोदी गाजीपुर में 14 नवंबर, आगरा में 20 नवंबर, कुशीनगर में 27 नवंबर, मुरादाबाद में 3 दिसंबर को ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित कर चुके हैं।