सपा सरकार की नाकामी बताने के लिए भाजपा निकालेगी परिवर्तन यात्रा

0

बरेली: मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने और सपा सरकार की नाकामी बताने के लिए भाजपा उत्तर प्रदेश में 100 दिन का परिवर्तन यात्रा निकालेगी।हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि इसकी शुरूआत कब से होगी।कांग्रेस द्वारा शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और राजबब्बर को प्रदेश की कमान सौंपे जाने से भाजपा अपनी अगली रणनीति की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 जुलाई को गोरखपुर में रैली के बाद भाजपा ने लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में झांसी में टाली गयी प्रदेश कार्यसमिति की तारीख भी तय होगी। यह कार्यसमिति छह और सात अगस्त को झांसी में ही होने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रम्प का दिमाग ठंडा करने के लिए भेजी भारतीय चाय

23 जुलाई को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक है। बैठक में संगठन और अगले आयोजन को लेकर विमर्श होगा। 23 को लखनऊ में पदाधिकारियों की होने वाली बैठक में कार्यसमिति की तारीख तय हो जाएगी। प्रदेश में चारों दिशाओं से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा का भी प्रारूप तय हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह को रावण, राहुल गांधी को राम बना डाला

गोरखपुर में 22 जुलाई को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किये गये हैं। चूंकि गोरखपुर नेपाल सीमा के करीब है इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर विशेष चौकसी बरती जा रही है। अभी से सीमा पर खुफिया तंत्र सक्रिय है और हर आने-जाने वाले संदिग्ध पर नजर है। स्थानीय पुलिस के साथ ही एसएसबी और अन्य सुरक्षा इकाइयों को भी आपस में समन्वय के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  BJP सांसद बोले- अयोध्या में जल्द शुरू होगा राममंदिर का निर्माण