EVM पर घमासान! बीएसपी, सपा, कांग्रेस और आप पार्टी ने की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

0
EVM

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो में बीजेपी की अप्रत्याशित सफलता के बाद हर दूसरी पार्टी सकते में है। चुनाव नतीजों के बाद बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर EVM मशीन में छेड़खानी का आरोप लगाया था। मायावती द्वारा EVM मशीन का मुद्दा उठाने के बाद अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यदि बीएसपी नेता ने ईवीएम पर सवाल उठाया है तो सरकार को इस पर सोचना चाहिए। मैं भी इस पर विचार करूँगा और बात करूँगा, पर सरकार को जाँच करा लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  लालू के सहारे फिर राज्यसभा जाएंगी मायावती !

मायावती के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने भी सपा-कांग्रेस गठबंधन की हार के बाद मायावती को आरोपों का समर्थन किया है। अखिलेश ने कहा कि ये केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वो निष्पक्ष चुनाव कराएं।

चिदंबरम के सवाल

यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुस्लिम और पिछड़ों को अलग रखकर आर्थिक तरक्की कैसे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपी चुनाव में जीत 403 सीटों वाले प्रदेश में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देकर जीत हासिल की, जहां 19.3 फीसदी मुस्लिम आबादी है। ऐसे में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे का एक नया और भयावह अर्थ निकलता दिख रहा है।

इसे भी पढ़िए :  'आप' के करप्शन पर तीन दिन में चुप्पी तोड़ेंगे कुमार विश्वास- कपिल मिश्रा

इस मामले में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि एमसीडी चुनाव, ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर के जरिए कराया जाए। गौरतलब है कि दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव होने वाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  एलजी नजीब जंग ने केजरीवाल को बताया जेंटलमैन, कहा- 99 फीसदी मामलों में आप सरकार से सहमत

ऐसे में अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल से अपील है कि वो निष्पक्ष और निर्विवाद चुनाव के लिए बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराएं। बता दें कि EVM मशीन के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का रुख भी कर सकते है।

EVM पर क्या बोलीं मायावती, देखें वीडियो

आजतक के सौजन्य से वीडियो