यूपी-उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत से मंगलवार को शेयर मार्केट झूम उठा। केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के यूपी में 325 सीटों पर शानदार जीत से निवशकों का भरोसा बढ़ा और मंगलवार को 50 शेयरों के निफ्टी सूचकांक ने अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड़ते हुए 9100 का आंकड़ा पार कर डाला।
चुनाव नतीजों और होली के बाद मंगलवार बाजार खुला तो सेंसेक्स और निफ्टी 500 और 150 अंकों के उछाल के साथ खुले। इससे पहले रुपया भी जबर्दस्त मजबूती हासिल करते हुए डॉलर के मुकाबले अपने 1 साल के उच्चतम स्तर पर आ गया।
इधर, सेंसेक्स 500 अंकों के उछाल के साथ 29460 पर खुला, वहीं निफ्टी ने 155 अंकों की बढ़त के साथ 9090 से शुरुआत की और तुरंत अपने पिछले साल के रेकॉर्ड 9119.20 अंकों को भी पार कर लिया। निफ्टी ने यह रेकॉर्ड 4 मार्च 2015 को हासिल किया था। उम्मीद के मुताबिक रुपया भी 66.60 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले रेकॉर्ड 66.20 पर खुला। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप शेयर 1 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
#Nifty hits new high at 9,122.75 in opening trade, #Sensex soars 616 points to 29,561.93 on BJP’s massive win in UP.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 14, 2017
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –