चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, निफ्टी ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, रुपया भी चढ़ा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

शेयर

दरअसल, बाजार को विधानसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था। बीजेपी की यूपी में बड़ी जीत के बाद यह तय था कि इक्विटी, करंसी और डेट मार्केट्स में हलचल बढ़ने वाली है। बुलिश इन्वेस्टर्स का मानना है कि राजनीतिक स्थिरता के चलते इकॉनमिक रिफॉर्म्स तेजी से होंगे, जिससे देश में विदेशी निवेश बढ़ेगा। इससे निफ्टी में इस साल के अंत तक 500-1,000 अंकों की तेजी आ सकती है। उनका यह भी मानना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी नहीं आएगी।

ऐडलवेसिस सिक्यॉरिटीज ने कहा, ‘बाजार के लिए मोदी की यह जीत इस ओर संकेत देती है कि मोदी 2019 में फिर से बहुमत के साथ सत्ता में आ सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी की यूपी में जीत से प्रभावित होकर वह अपने सुधारवादी अजेंडा पर टिके रहेंगे और राज्यसभा में भी बीजेपी की स्थिति सुधरेगी जिससे बिल पास कराने में आसानी होगी।’

इसे भी पढ़िए :  मोदी के रोड शो के लिए मस्जिद से हटवाए गए राहुल-अखिलेश के पोस्टर
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse