दरअसल, बाजार को विधानसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था। बीजेपी की यूपी में बड़ी जीत के बाद यह तय था कि इक्विटी, करंसी और डेट मार्केट्स में हलचल बढ़ने वाली है। बुलिश इन्वेस्टर्स का मानना है कि राजनीतिक स्थिरता के चलते इकॉनमिक रिफॉर्म्स तेजी से होंगे, जिससे देश में विदेशी निवेश बढ़ेगा। इससे निफ्टी में इस साल के अंत तक 500-1,000 अंकों की तेजी आ सकती है। उनका यह भी मानना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी नहीं आएगी।
Rupee climbs 42 paise to 66.18 against dollar in opening trade after BJP’s #election victory.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 14, 2017
ऐडलवेसिस सिक्यॉरिटीज ने कहा, ‘बाजार के लिए मोदी की यह जीत इस ओर संकेत देती है कि मोदी 2019 में फिर से बहुमत के साथ सत्ता में आ सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी की यूपी में जीत से प्रभावित होकर वह अपने सुधारवादी अजेंडा पर टिके रहेंगे और राज्यसभा में भी बीजेपी की स्थिति सुधरेगी जिससे बिल पास कराने में आसानी होगी।’