दिल्ली नगर निगम चुनावों में हार के बाद आप में इस्तीफों का दौर जारी है। MCD चुनाव नतीजों के बाद बुधवार शाम को आप के दिल्ली प्रभारी दिलीप पांडे ने इस्तीफा दे दिया था। उसके 24 घंटे के भीतर ही पार्टी के पंजाब के प्रभारी संजय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”मैंने पंजाब के प्रभारी पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी को दे दिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा पार्टी की दिल्ली में चांदनी चौक से एमएलए अलका लांबा ने भी अपने क्षेत्र में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि इन इस्तीफों को MCD नतीजों से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पंजाब चुनावों के तकरीबन एक महीने बाद अब संजय सिंह ने इस्तीफा दिया है।
इससे पूर्व MCD चुनावों में हार के बाद पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने कहा है कि इस पद की जिम्मेदारी किसी और व्यक्ति को सौंपी जाए।
चुनाव में पार्टी की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देते हुए पांडे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ‘मैंने आप के दिल्ली संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है और इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को देते हुए यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का अनुरोध किया है’।
एक तरफ आप पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है तो दूसरी तरफ पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। सूत्रों की मानें तो MCD के परिणाम आते ही इस्तीफों की झड़ी ने AAP को सकते में ला दिया है।
इस बाबत बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के घर पर विधायकों की बैठक बुलाई गई। इसमें चुनाव में हार को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों की मानें तो AAP के अगले दिल्ली संयोजक को लेकर चर्चा की गई।
कहा जा रहा है कि इस पद के लिए गोपाल राय के नाम पर सहमति बन गई है। जल्द ही उनके नाम का आधिकारिक एलान हो सकता है। अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी नेताओं में शुमार गोपाल राय दिलीप पांडेय की जगह लेंगे। बता दें कि MCD चुनाव में आप की करारी हार के बाद दिलीप पांडेय ने हार की जवाबदेही लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।