जम्मू कश्मीर पुलिस ने अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। असिया अंद्राबी पर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के खिलाफ महिलाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने असिया अंद्राबी को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत आज सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया।
असिया अंद्राबी आतंकी संगठन दुख़्तरन-ए-मिल्लात की संस्थापक हैं, साथ ही वो अंद्राबी ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की सदस्य भी हैं। उनकी संस्था इस्लामिक अलगाववादी संगठन है जो घाटी के निवासियों को समय-समय पर गाइडलाइन जारी करता रहता है। इनमें वे बातें शामिल होती हैं जिन्हें अंद्राबी और उसका ‘भाई’ जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद गैर-इस्लामिक मानता है। अंद्राबी का निकाह आशिक हुसैन फक्तू से हुआ है, जो कि हिजबुल मुजाहिदीन का नेता है और फिलहाल जेल में है। पकड़े गए कई आतंकियों ने कबूला है कि नियंत्रण रेखा पार स्थित आतंकी कैंपों में उसकी (अंद्राबी) तकरीरों के वीडियो दिखाए जाते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर