PM मोदी पर लालू फैमिली का ट्विटर अटैक, नवाज शरीफ को बताया मोदी का ‘बिरयानी मित्र’

0
मोदी

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि, नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव पाकिस्तान में किस जगह पर हैं और वो किस हाल में हैं,  इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। सरकार जाधव को देश वापस लाने की हर मुमकिन कोशिशों में जुटी है। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण यादव को पाकिस्तान ने फांसी की सजा सुनाई है। भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सरकार हर तरह की कोशिश करने में लगी हुई है ताकि कुलभूषण को वापस लाया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर वो क़दम उठाएगी जिससे कुलभूषण को न्याय मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  अब यह शख्स संभालेगा पीएम मोदी के सुरक्षा का जिम्मा

इस मामले को लेकर कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल सरकार से मांग कर रहे हैं कि कुलभूषण की रिहाई जल्द सुनिश्चित कराई जाए। अब इस मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी कूद पड़े हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि मोदी जी को अपने परम प्रिय ‘बिरयानी मित्र’ नवाज शरीफ से कुलभूषण जाधव को छुड़ाने के बारे गंभीरता से बात करनी चाहिए। उनके अजीज मित्र जो हैं।

तेजस्वी के इस ट्वीट को लालू प्रसाद यादव ने री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि “परम प्रिय, बिरयानी मित्र”।

गौरतलब है कि 2015 में पीएम मोदी अफगानिस्तान ने सीधे लाहौर पहुंच गए थे। उनका यह दौरा पूर्व निर्धारित नहीं था। पीएम मोदी का उनके घर में गर्मजोशी से स्वागत हुआ था। पीएम मोदी ने नवाज शरीफ की नातिन को जिसकी उस समय शादी हो रही थी को आशीर्वाद दिया था। इस मुलाकात का कई दलों के नेताओं ने विरोध किया था। उनका कहना था कि एक तरफ पाकिस्तान भारत पर लगातार हमले कर रहा है, दूसरी तरफ ये मुलाकात कहीं न कहीं भारत की कमजोरी प्रकट करती है।

इसे भी पढ़िए :  NDA में JDU के शामिल होने से खफा शरद-लालू समर्थकों ने, सीएम आवास के सामने जमकर मचाया उत्पात