कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद गौतम गंभीर की कप्तानी पारी के दम पर आईपीएल-10 के ग्यारहवें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। गौतम गंभीर ने 49 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। मनीष पाण्डेय ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर छक्का लगाकर कोलकाता को जीत दिलायी। पाण्डेय 16 गेंदों में चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। क्रिस लिन के चोटिल होने के चलते मैच में नहीं खेल पाने के कारण सुनील नारायण ने कप्तान गौतम गंभीर के साथ केकेआर की पारी की शुरुआत की। उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों को चौंकाते हुए 18 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए और कोलकाता को शानदार शुरुआत दिलायी। उन्हें अक्षर पटेल ने वरुण एरोन की गेंद पर सीमा रेखा के पास कैच किया।
रॉबिन उथप्पा ने भी उपयोगी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। उन्हें अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया। दूसरे छोर पर गौतम गंभीर डटे रहे। गंभीर ने मनीष पाण्डेय के साथ मिलकर पंजाब द्वारा दिए गए 171 रनों का लक्ष्य 21 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट गवांकर हासिल कर लिया। आईपीएल में यह कोलकाता की पंजाब पर 20 मैचों में 14वीं जीत है। इससे पहले ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 170 रन बनाए। पंजाब का यह स्कोर और बड़ा हो सकता था अगर वह अच्छी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर अपने विकेट नहीं खोती तो।
पंजाब को मनन वोहरा (28) और हाशिम अमला (25) ने अच्छी शुरुआत दी। इस जोड़ी ने 10.25 की औसत से रन बनाते हुए पांच ओवरों में ही टीम का स्कोर 53 तक पहुंचा दिया। अपना पहला ओवर लेकर आए लेग स्पिनर पीयूष चावला ने इस जोड़ी को तोड़ा। चावला की गुगली को वोहरा पढ़ नहीं पाए और गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। मार्कस स्टोइनिस नौ रनों का ही योगदान दे सके और सुनील नरेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वोहरा के जाने के बाद पंजाब की रन गति धीमी हो गई। इस बीच दूसरे सलामी बल्लेबाज अमला को कोलिन ग्रांडहोमे ने पवेलियन भेज पंजाब को 97 के कुल स्कोर पर तीसरा झटका दिया। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से 14 गेंदों में 25 रन जोड़े, लेकिन अमला के जाने के बाद कुल योग में एक ही रन जुड़ा था कि मैक्सवेल भी पवेलियन लौट गए।