IPL 2017: किंग्स इलेवन पंजाब की पहली हार, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हराया

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

खतरनाक दिख रहे मैक्सवले के लिए गंभीर ने अपने प्रमुख गेंदबाज उमेश यादव को गेंद थमाई। उमेश ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और विकेट के पीछ रोबिन उथप्पा के हाथों मैक्सवेल को कैच करवाया। 98 रनों के कुल स्कोर पर अपने पांच विकेट खो चुकी पंजाब को फिर डेविड मिलर (28) और रिद्धिमान साहा (25) ने संभाला और तेजी से रन बटोरे। इन दोनों बल्लेबाजों ने 5.1 ओवरों में 11.03 की औसत से 57 रन जोड़े। उमेश ने मिलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आउट होने से पहले मिलर ने यादव को एक छक्का और एक चौका जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में कुल दो चौके और दो छक्के लगाए।

इसे भी पढ़िए :  सौरव गांगुली को मिली जान से मारने की धमकी, कार्यक्रम में भाग ना लेने को कहा

मिलर का विकेट लेने के बाद उमेश ने साहा की पारी का भी अंत किया। साहा को क्रिस वोक्स ने लपका। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल उमेश की गेंद पर जल्दी शॉट खेल बैठे और गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर नरेन के हाथों तक का सफर तय किया। मोहित शर्मा (10) आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। आखिरी गेंद पर वरुण एरॉन (4) पवेलियन लौटे। पंजाब की तरफ से उमेश ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। वोक्स को दो सफलता मिली। नरेन, चावला, और ग्रांडहोमे को एक-एक विकेट मिला। सुनील नारायण को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया।

इसे भी पढ़िए :  जिम्बाब्वे रेप कांड में बची टीम इंडिया और बीसीसीआई की साख
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse