1 करोड़ बैंक खातों का डेटा लीक, पढ़िये इनमें कहीं आपका अकाउंट तो नहीं

0
बैंक
प्रतिकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्या आपको पता है कि आपके बैंक खातों की जानकारी ‘ऑन सेल’ मौजूद है। और ये जानकारी सेल वाले रेट से भी सस्ते में बेची जा रही है पुलिस ने खुलासा किया है कि बैंक अकाउंट्स की जानकारी महज 10 या 20 पैसे में बेची जा रही है।

 

इसे भी पढ़िए :  भारत को चीन के बराबर आने में सालों लगेंगे: आरबीआई गवर्नर

इस बात का खुलासा तब हुआ जब जब पुलिस देश की राजधानी दिल्ली में के ग्रेटर कैलाश में रहनै वाली एक 80 वर्षीय महिला के क्रेडिट कार्ड 1.46 लाख रूपए उड़ा दिये गये थे। इसी केस की जांच करते हुए पुलिस ने बैंक अकाउंट्स की जानकारी बेचने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। पुलिस को पता चला कि इस मॉड्यूल में बैंक में काम करने वालों और कॉल सेंटर्स से जानकारी निकलवाई जाती थी और फिर उसे बेच दिया जाता था।

इसे भी पढ़िए :  500-1000 नोट बैन: अघोषित आय पर टैक्स के साथ लगेगा 200 फीसदी जुर्माना

 

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने दावा किया कि मॉड्यूल के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एक करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट्स की जानकारी रिकवर की। सस्ते रेट में बेची जाने वाली जानकारी में आपका कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर है। यह सारा डेटा कई कैटिगरीज में बंटा हुआ है, जिसका कुल साइज 20 जीबी से ज्यादा है।

इसे भी पढ़िए :  विदेशी मुद्रा भंडार 39.26 करोड़ डॉलर घटकर 366.77 अरब डॉलर

अगली स्लाइड में पढ़ेंं बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse