रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए दिलचस्प क्रिकेट मैच के बाद से शराब कारोबारी विजय माल्या एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल माल्या भी मैच देखने बर्मिंघम में स्टेडियम में मौजूद थे जहां भारतीय मीडिया द्वारा उनकी कवरेज पर विजय माल्या ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर भारतीय मीडिया पर टिप्पणी की है।
विजय माल्या ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया। अपने ट्वीट में माल्या ने लिखा, ‘एजबैस्टन में भारत-पाकिस्तान मैच में मेरी मौजूदगी पर मीडिया ने सनसनीखेज कवरेज की। मेरी इच्छा कि भारतीय टीम के सभी मैच देखूं और उसे सपोर्ट करूं।’
Wide sensational media coverage on my attendance at the IND v PAK match at Edgbaston. I intend to attend all games to cheer the India team.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 6, 2017
विजय माल्या ने भारतीय मीडिया की आलोचना के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ भी की। माल्या ने कोहली के लिए एक अलग ट्वीट किया। इस ट्वीट में माल्या ने लिखा, ‘वर्ल्ड क्लास प्लेयर, वर्ल्ड क्लास कैप्टन, वर्ल्ड क्लास जेंटलमैन विराट कोहली। वाह विराट।’
World class player World class Captain World class gentleman @imVkohli . Bravo Virat.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 6, 2017
बता दें कि विराट कोहली विजय माल्या की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान की भी रहे हैं। दोनों का साथ काफी लंबा रहा है।
गौरतलब है कि माल्या की ंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कर्ज बकाया है। जो माल्या ने अभी तक नहीं चुकाया है जिसके बाद भारत सरकार ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। फिल्हाल वो इंग्लैंड में रह रहे हैं। भारत सरकार उन्हें देश वापस लाने की तैयारी कर रही है।