खुशखबरी: UP में 10वीं पास करने वाली लड़कियों को लैपटॉप और स्मार्टफोन की जगह मिलेगा इतना कैश

0
सरकार

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं क्‍लास के रिजल्‍ट आने अभी बाकी हैं। छात्रों में भी रिजल्‍ट को लेकर काफी उत्‍सुकता है। ऐसे में उनकी उत्सुकता जब और बढ़ गई जब योगी सरकार ने पास होने वाली लड़कियों को कैश देने की घोषणा की। अखिलेश सरकार ने यूपी में 12वीं पास करने वाले छात्रों को लैपटॉप बांटे थे, हालांकि अखिलेश ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ये भी ऐलान किया था कि अगर इस बार उनकी सरकार बनी तो वो छात्रों को स्मार्टफोन देंगे। लेकिन योगी सरकार ने तय किया है कि वो दसवीं पास करने वाली छात्राओं को किसी भी तरह का गैजेट नहीं देगें बल्कि उनकी आगामी शिक्षा के लिए उन्हें 10 हजार रुपये कैश दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  रतन टाटा ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि सरकार की तरफ से उन एक लाख लड़कियों को दस हजार रुपए दिए जाएंगे जो इस सेशन में 10वीं की परीक्षा पास करेंगी। सरकार का कहना है कि इससे उन सभी गरीब छात्राओं को सहायता मिल सकेगी जो आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। सरकार के इस फैसले को मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के मिशन के रूप में देखा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  विकास और विश्वास होगा जम्मू-कश्मीर के लिए पहल का आधार: PM मोदी

आपको बताते चलें कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे 9 जून को घोषित किए जा सकते हैं। इस बार बोर्ड के नतीजो में इस वजह से देरी आ रही है क्योंकी विधानसभा चुनाव की वजह से परीक्षाएं भी इस बार देरी से हुई थीं।

इसे भी पढ़िए :  हजरत अली के जन्मदिन की योगी ने दी बधाई, भक्तों ने सीएम पर उठाए सवाल