योगी सरकार में शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, नहीं कराने पर सरकारी योजनाओं से कटेगा नाम

0
योगी
फाइल फोटो

योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बने हैं तभी से वो आए दिन अपने फैसलों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। अब योगी सरकार ने एक और फैसला लेते हुए राज्य में शादियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। जल्द ही इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में आ सकता है। शादी का रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले जोड़ों पर नकेल कसने की भी सरकार की योजना है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव: राहुल गांधी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- राष्ट्रविरोधी ताकतों की कर रहे मदद

 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश में शादियों के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बनाने की बात कही थी। कोर्ट के फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश, केरल और बिहार में सरकारें इसे लागू कर चुकी हैं। अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार भी प्रदेश में इसे लागू करने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  योगी के सीएम बनने पर बोलें चेतन भगत – ‘अब भारत को बचाना है तो….’

 
बताया जाता है कि सरकार ऐसी व्यवस्था बनाने जा रही है जिसके तहत शादियों का रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले जोड़ों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार का मानना है कि एक बार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर देने से विवाह संबंधी विवादों में कमी आ सकती है।

इसे भी पढ़िए :  बुरे फंसे फराह खान के पति, योगी को गुंडा कहने पर हुई FIR दर्ज तो मांगी माफी

 

यही नहीं योगी सरकार इससे एक तीर और दो निशाने लगाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि शादियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हुआ तो तीन तलाक, बहुविवाह और लव जिहाद जैसी समस्याओं पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।