गुड़गांव में साइबर सिटी के पास हैवानियत भरा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक शादीशुदा महिला से गैंगरेप करके उसकी 9 महीने की बेटी को उसकी गोद से छीन कर ऑटो रिक्शा के बाहर फेंक दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इसमें आरोपियों ने ना सिर्फ महिला के साथ मनमानी की बल्कि उसकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के ने बताया कि 29 मई को पीड़ित औरत नेे अपनी बच्ची की हत्या का मामला दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक, एक ऑटो ड्राइवर ने उसकी 6 माह की बच्ची की हत्या कर दी थी। लेकिन सोमवार को पीड़ित महिला की मां ने पुलिस को बताया कि उसके साथ गैंगरेप भी किया गया था। लेकिन समाज के डर से उसने पहले गैंगरेप की बात नहीं बताई थी।
पीड़ित ने बताया कि उसके घर में उनके घऱवालो के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद वो घर छोड़कर जा रही थी। रास्ते में उसने एक ऑटो लिया। कुछ दूर चलने के बाद मानेसर के आसपास के सुनसान इलाके में मौका देखकर ऑटो में बैठे ऑटो चालक के साथियों ने महिला से छेड़छाड़ शुरु कर दी। महिला के गोद में उसकी 9 महीने की बच्ची थी। जब बच्ची रोने लगी तो उन लोगों ने उसे रास्ते में ऑटो से बाहर फेंक दिया। जिससे बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद ऑटो चालक ऑटो को एक सुनसान इलाके में ले गया। जहां सभी ने बारी बारी से महिला के साथ गैंग रेप किया। इसके बाद वो महिला को पांच घंटे तक ऑटो में लेकर घुमाते रहे। फिर एक जगह पर महिला को उतार कर फरार हो गए।