हरियाणा की ‘निर्भया’ पर क्यों चुप है मीडिया, सोशल मीडिया पूछ रही सवाल, पढ़ें- क्या है पूरा मामला?

0
निर्भया
Source: The Wire
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

16 दिसंबर 2012 की रात को हुए ‘निर्भया गैंगरेप’ को अभी तक देश भूल नहीं पाया है। हालही में सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की फांसी के सजा को बरकरार रखा है। इस सबके बावजूद गैंगरेप का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसे ‘निर्भया कांड’ से भी आगे की घटना माना जा रहा है। जैसा वहशीपन और दरींदगी इस गैंगरेप के दौरान किया गया है उसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए तो सोचो उस लड़की ने कितना कुछ सहा होगा। बलात्कारियों ने न सिर्फ रेप के बाद उसका कत्ल किया बल्कि निर्भया की तरह उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया।

 

इस मामले में सबसे दिलचस्प ये रहा कि मीडिया ने इस खबर को न सिर्फ नजरअंदाज किया बल्कि इस घटना पर कोई टीवी डिबेट, कोई चर्चा, कोई शोरगुल सुनाई नहीं दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इश जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाकर #और_कितनी_निर्भया को ट्रैंड कराना शुरू किया।

इसे भी पढ़िए :  ना हमें आटा चाही, ना हमें टाटा चाही, हमें पाकिस्तान में सन्नाटा चाहीः गृहमंत्री राजनाथ सिंह

 

पीड़िता के पोस्टमार्टम से यह पता चला है कि युवती के कपाल की हड्डी के कई टुकड़े हो गए थे और हो सकता है उसके गुप्तांग में कोई धारदार चीज़ डाली गई हो। पीड़िता का पोस्टमार्टम रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस (पीजीआईएमएस) में किया गया।

 

वहां के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. एसके धत्तेरवाल ने कहा, पोस्टमार्टम से यह बात सामने आई है कि वह एक क्रूर बलात्कार और हत्या थी। हरियाणा पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमित सहित दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है। लड़की दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बेहद ग़रीब परिवार से थी और सुमित भी दलित समुदाय से है।

इसे भी पढ़िए :  हर हर महादेव के नारों से गूंज उठी घाटी, अमरनाथ यात्रा पर पहला जत्था रवाना

पीड़ित परिवार को 10.5 लाख मुआवज़ा

हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। पुलिस ने रविवार को कहा कि पीड़िता के परिवार को छह और व्यक्तियों के शामिल होने का संदेह है जिसमें से पांच मुख्य आरोपी से संबंधित हैं। इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य रेखा शर्मा ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि आरोपियों को निर्भया के हत्यारों जैसा कड़ा दंड मिलेगा।

 

इस बीच पीड़िता के परिवार के लिए 10.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की गई। 23 वर्षीय युवती चूंकि एक दलित थी, राज्य कल्याण विभाग उसके परिवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) क़ानून के तहत 8.5 लाख रुपये मुहैया कराएगा।

इसे भी पढ़िए :  हंगामे से नाराज हामिद अंसारी ने बीच में ही छोड़ी राज्य सभा की कार्यवाही

 

सोनीपत के उपायुक्त के. मकरंद पांडुरंग ने कहा, बाकी दो लाख रुपये रेड क्रॉस द्वारा दिए जाएंगे। 23 वर्षीय युवती का क्षत विक्षत शव गत 11 मई को रोहतक के अर्बन एस्टेट स्थित औद्योगिक मॉडल टाउनशिप के पास मिला था। युवकी नौ मई को लापता हो गई थी और उससे सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आवारा कुत्तों ने उसका चेहरा और शरीर का नीचे का हिस्सा काट खाया था।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse