राजधानी दिल्ली में कौन कर रहा है ‘लाश पर राजनीति’?

भाजपा ने ‘आप’ को महिला कार्यकर्ता की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। वहीं, आप ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘‘लाशों पर राजनीति’’ कर रही है।

0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता की कथित खुदकुशी के मुद्दे पर पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। भाजपा ने ‘आप’ को महिला कार्यकर्ता की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। वहीं, आप ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘‘लाशों पर राजनीति’’ कर रही है।

आप प्रवक्ता आशुतोष पीड़िता के परिवार को ‘‘बंधक बनाने’’ और कथित तौर पर शव के पोस्ट मॉर्टम की राह में आने को लेकर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता पर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि गुप्ता महिला के परिजन पर दबाव बना रहे हैं कि वे इस मामले में आप के नेताओं का नाम लें ।
वहीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुप्ता ने आरोप लगाया कि 28 साल की महिला की मौत के लिए पूरी आप सरकार ‘‘जिम्मेदार’’ है । गुप्ता ने आरोप लगाया कि ‘‘आप के कुछ नेताओं’’ ने पिछले कुछ महीनों में 28 साल की पीड़िता का ‘‘यौन उत्पीड़न’’ किया था ।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST

पत्रकारों ने जब पूछा कि ऐसे आरोप लगाकर क्या भाजपा इस मामले का राजनीतिकरण नहीं कर रही, इस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘‘यदि हम लोगों के मुद्दे नहीं उठाएंगे, तो कौन उठाएगा ? हम परिवार को इंसाफ दिलाने की कोशिश करेंगे और यदि जरूरत हुई तो गृह मंत्री से भी मुलाकात करेंगे ।’’ आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय ने दावा किया कि गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा किया गया आरोपी रमेश पार्टी का सदस्य नहीं है जबकि भाजपा का आरोप है कि वह आप का सदस्य है । पांडेय ने कहा कि आप ने उस वक्त महिला की पूरी मदद की थी जब वह अपनी शिकायत लेकर आई थी ।

इसे भी पढ़िए :  विदेश में रहने में भारतीय हैं अव्वल, पढ़िये पूरे आंकड़े

पांडेय ने कहा, ‘‘यह एक तथ्य है कि उसने पार्टी से संपर्क साधा था । पार्टी ने उसकी सहायता की और प्राथमिकी दर्ज कराई । इस मुख्यमंत्री कार्यालय ने डीसीपी दफ्तर से बात की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपी को जमानत मिल गई ।’’ उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘‘भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं । उन्होंने शव के पोस्ट मॉर्टम में बाधा डाली है । लाशों पर राजनीति करने का भाजपा का इतिहास रहा है ।’’ आशुतोष ने गुप्ता पर आरोप लगाया कि वह ‘‘बहुत नीचे गिर गए’’ हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता का अंतिम-संस्कार दोपहर एक बजे निगमबोध घाट पर होने वाला था, लेकिन वह भी नहीं हो सका ।

आशुतोष ने सवाल किया, ‘‘गुप्ता पीड़िता के परिवार को कहीं ले गए हैं । परिवार पर दबाव डाला जा रहा है कि वह इस मामले में आप का नाम ले । यह कैसी राजनीति है ?’’ गुप्ता ने दावा किया कि जब पीड़िता का परिवार मदद मांगने दिल्ली महिला आयोग गया था, तो उसे समर्थन नहीं मिला था।

इसे भी पढ़िए :  GST : इंसान का स्पर्म होगा टैक्स फ़्री

बहरहाल, आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सोनी की खुदकुशी का बहुत दुखद मामला । डीसीडब्ल्यू के काउंसलर ने एसएचओ और एसीपी से मुलाकात की और उसकी प्राथमिकी दर्ज कराई । अदालत ने आरोपी को जमानत दे दी । हम इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं ।’’ बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में कल महिला ने खुदकुशी कर ली थी । उसके परिजन ने दावा किया कि जब पीड़िता से कथित छेड़खानी करने वाले युवक को जमानत दे दी गई तो वह अवसाद का शिकार हो गई थी ।